मंगलवार, 6 अप्रैल 2010

घर और आतंकी का खेल




गुड्डियों को आद्रे की खीर खिलाकर कहा
अब सो जाओ,
जब दिवाली आयेगी तो,
तेरे लिए नये घरौदें बनाऊंगी
नये खिलौने लाऊंगी
फिर रोज खेलेंगे गुड्डियों का खेल
पिंकू दफ्तर जायेगा,
रिंकू स्कूल जायेगा,
तब जाड़े की धूप में बैठ कर
तुम सब के लिए स्वेटर बुनूंगी,
जब धूप छत के मुरेड़े से वापस जायेगी
चूल्हा जलाऊंगी,
तुम सब के लिए चाय बनाऊंगी,
खाना बनाऊंगी,
रात होगी हम सो जायेंगे,
तब भईया आतंकी का खेल खेलेगा,
मेरे गुड्डों का सर मरोड देगा,
गुड्डियों का बाल नोच लेगा,
मैं रोऊंगी, चिल्लाऊंगी,
मां समझायेगी,
मत रो,
जब तुम बड़ी हो होगी,
तो सच के गुड्डे-गुड्डियां होंगे
उनके सच के हाथ पैर होंगे,
सच की अंगुलियां होंगी,
वे हंसेंगे, खिलखिलायेंगे,
मगर सोना मत, भईया फिर आयेगा,
आतंकी का खेल खेलेगा,
और तुम्हारा घर उजाड़ देंगा।