मंगलवार, 27 अप्रैल 2010

मां!



मां शक्ति,
मां पूजा,
मां इबादत,
मां जीवन की पहली पाठशाला,
मां प्रकृति की अनमोल निधि,
सपनों में मां,
ख्यालों में मां,
हर दुख-सुख में याद आती है मां,
मां कभी नहीं मरती,
अस्थियां विसर्जन के बाद भी,
मां का अवशेष नहीं मिटता,
मां कभी नहीं मर सकती,
मां जिन्दा रहती है,
मौत के बाद भी,
मां,
महानायक की मां,
नायक की मां,
खलनायक की मां,
सब की,
एक सी,
होती है,
मां...

2 टिप्‍पणियां:

  1. माँ तो कभी मरती ही नहीं है.
    वह जिन्दा रहती है
    सांसो में,
    नशों में दौड़ती लहू में
    उठती-झुकती पलकों में
    हवाओ से खेलती लटो में
    माँ जिन्दा रहती है
    शब्दों में
    हमारी भावनाओं में
    दीवारों पर टंगी तस्वीरों में
    पैंट पर लगे पैबंद में
    शर्ट के टूटे बटन में
    माँ जिन्दा रहती है
    उजाले में
    शाम और रात के अँधेरे में
    आती-जाती हवाओं में
    आँगन में खिले फूलों में
    तुलसी के पत्तो में
    माँ जिन्दा रहती है
    सांसों में

    जवाब देंहटाएं
  2. माँ तो कभी मरती ही नहीं है.
    वह जिन्दा रहती है
    सांसो में,
    नशों में दौड़ती लहू में
    उठती-झुकती पलकों में
    हवाओ से खेलती लटो में
    माँ जिन्दा रहती है
    शब्दों में
    हमारी भावनाओं में
    दीवारों पर टंगी तस्वीरों में
    पैंट पर लगे पैबंद में
    शर्ट के टूटे बटन में
    माँ जिन्दा रहती है
    उजाले में
    शाम और रात के अँधेरे में
    आती-जाती हवाओं में
    आँगन में खिले फूलों में
    तुलसी के पत्तो में
    माँ जिन्दा रहती है
    सांसों में

    जवाब देंहटाएं